नई दिल्ली। कांग्रेस की राजनीति को करीब से देखने वाले वरिष्ठ पत्रकार शकील अहमद के एक ट्वीट से छत्तीसगढ़ की कांग्रेस राजनीति में हलचल बढ़ गई है. उन्होंने अपने ट्वीट में छत्तीसगढ़ को लेकर लिखा है कि हर हाल में सरकार को अस्थिर करने में लगे एक क्षत्रप के बारे में नई सूचना है कि उन्होंने किसी भी हद तक जाने की तैयारी कर ली है. यहां तक बंगाल की किसी क्षेत्रीय पार्टी तक में जाने तक की.

शकील अहमद ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन हाल के तमाम घटनाक्रम से इसे जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है, इसकी वजह उन्होंने बघेल की परफॉर्मेंस को बताया है.

उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में एक और क्षत्रप अच्छी भली चलती सरकार को हिलाने में लगे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री बघेल ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का इतना विस्तृत ढांचा खड़ा कर दिया है कि प्रियंका और राहुल उन्हें डिस्टर्ब नहीं करेंगे.

शकील अहमद ने अपने ट्वीट में 4 थ्रेड भी डाले हैं कि यह ट्वीट हरीश रावत द्वारा हाल के बयान के संदर्भ में हैं. उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाले क्षत्रपों को कड़ा संदेश देने को कहा है. अपने ट्वीट में उत्तराखंड के साथ पंजाब और राजस्थान में सत्ता संघर्ष की घटना का हवाला दिया है.

उन्होंने लिखा कि क्षत्रपों में जब केंद्रीय सत्ता का भय खत्म हो जाता है तो इतिहास गवाह है कि ऐसे विद्रोह रोज होने लगते हैं. एक संभालो, जैसा राजस्थान में संभाला तो चार नई जगह शुरू हो जाता है. कड़ा मैसेज ही एकमात्र उपाय होता है. और राहुल अगर यह नहीं कर सके तो उनकी मुश्किलें बढ़ती जाएंगी.