हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में महिला सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति अभियान चला रही है. लेकिन यूपी के हमीरपुर में अभी भी जंगलराज कायम है. यहां एक छात्रा ने युवक की छेड़छाड़ से परेशान होकर ख़ुदकुशी की कोशिश की है. लड़की ने सुसाइड नोट में गांव के युवक पर छेड़छाड़ और शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

पूरा मामला हमीरपुर जनपद के राठ थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव का है. जहां कक्षा 11 की छात्रा ने युवक की छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश की है. छात्रा ने सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. लड़की ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि गांव का एक युवक अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ के साथ-साथ शादी करने के लिए धमकी देता है. जिसका विरोध करने पर घरवालों को जान से मारने की भी धमकी देता था. हालांकि छात्रा के परिजनों ने छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे उरई मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें – छात्राओं से अश्लील हरकत करना शिक्षक को पड़ा भारी, पाक्सो एक्ट के साथ इन धाराओं पर एफआईआर दर्ज…

छात्रा के परिजनों ने शोहदे पर कठोर कार्यवाही की मांग की है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर जब राठ थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.