सुधीर दंडोतिया/शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मोदी सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया है। अमित शाह को गृह मंत्रालय, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय, जेपी नड्डा को स्वास्थ्य, नितिन गडकरी को सड़क एवं परिवहन, निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया हैं। वहीं शिवराज सिंह चौहान को दो मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई हैं।
देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार बन चुकी है। रविवार को पीएम मोदी समेत कुल 72 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली। आज सोमवार को मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। शिवराज सिंह चौहान को दो मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया हैं।
मंत्री बनने के तुरंत बाद शिवराज सिंह लेंगे बैठक
मंत्री बनने के तुरंत बाद शिवराज सिंह चौहान बैठक लेंगे। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय दोनों विभागों के प्रमुख अधिकारियों को एमपी भवन बुलाया है। कुछ ही देर में वे पहली बैठक करेंगे।
PM मोदी ने चुनाव के दौरान शिवराज सिंह को लिखा था ये पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान शिवराज सिंह को एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि छात्र राजनीति से ही आपकी संगठनात्मक क्षमताओं से लेकर चार बार एमपी के मुख्यमंत्री के रूप में आपका विशाल राजनीतिक अनुभव रहा है। आपके कार्यकाल में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य की छवि से बाहर निकलकर देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ है। राज्य में सकारात्मक विकास, महिलाओं, बच्चों और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया, यही कारण है कि एमपी की जनता आपको अपने परिवार का हिस्सा मानकर ‘मामी जी’ कहकर सम्मान देती हैं।
कृषि के क्षेत्र में प्रेरणास्त्रोत- PM मोदी
PM मोदी ने कहा था कि कृषि और उससे संबंधित क्षेत्रों में आपके दूरदर्शी नीतियों ने मध्य प्रदेश में किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन किया है। चाहे वह विज्ञान के साथ उत्पादन को आधुनिक बनाने के लिए संस्थानों की स्थापना करना, उपज के प्रभावी मार्केंटिंग के लिए नए आयामों को स्थापित करना, विकास संबंधी कार्यों में स्वयं सहायता समूहों को शामिल करना, पशु हॉस्टल स्थापित करना, किसानों के सशक्तिकरण के लिए प्रभावशाली कार्यक्रम शुरू करना हो, जब कृषि की बात आती है, तो आप एक प्रेरणास्त्रोत के रूप में उभरे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक