कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर जिला प्रशासन अमला ने सोमवार को बस स्टैंड के बाहर लीज खत्म हो चुके 9 दुकानों को जमींदोज कर दिया। दुकानदार लीज खत्म होने के बाद और नोटिस देने के बाद भी दुकान खाली नहीं करे थे। इसके बाद जिला प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचा और दुकानों को जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रशासन की कार्रवाई में बाधा पहुंचाई। हालांकि प्रशासन ने विरोध को अनसुना कर दुकानों को तोड़ दिया।
दरअसल ग्वालियर रोडवेज प्रबंधन (Gwalior Roadways Management) ने 20 साल पहले बस स्टैंड के बाहर की 10 दुकानों को लीज पर आवंटित किया था। लीज का समय समाप्त हो जाने के बाद भी दुकानदारों द्वारा इस पर से कब्जा नहीं छोड़ा जा रहा था। कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद जब दुकानदारों ने दुकानों को खाली नहीं कर रहे थे। इसके कारण रोडवेज प्रबंधन का जमीन पर प्रस्तावित कार्य प्रभावित होने लगा।
मंगलवार को प्रशासन के सहयोग से इन दुकानों को जमींदोज कर दिया। वहीं एक दुकान को हाईकोर्ट से स्टे मिल जाने के चलते फिलहाल छोड़ दिया गया है। मौके पर मौजूद एसडीएम के अनुसार रोडवेज की इन दुकानों पर अवैध कब्जा किया हुआ था। इसे रोडवेज की मंशा अनुसार आज जमींदोंज कराते हुए मुक्त कराया गया है। वहीं दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बिना किसी नोटिस के प्रशासन ने यह तानाशाही पूर्ण कार्रवाई की है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर का चुनाव लड़ी डॉक्टर रुचि गुप्ता का आरोप है कि ग्वालियर शहर में प्रशासन की गुंडागर्दी का दौर शुरू हो गया है। इसका AAP सड़क पर उतरकर खुलकर विरोध करती रहेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक