अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिला प्रशासन का कोल माफियाओं पर बुलडोजर चला है। प्रशासन ने अवैध रूप से चल रहे कोयला खदान में मिट्टी-मुरूम और पत्थऱ डालकर बंद कर दिया। वहीं 5 अन्य अवैध कोयला खदान को चिह्नित कर समतलीकरण किया। वहीं एक कोल माफिया पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

शादी समारोह में रेस्टोरेंट संचालक ने ऐसा क्या खिला दिया कि दुल्हन सात फेरे से पहले हॉस्पिटल में हो गई भर्ती, 150 से ज्यादा बराती-घराती को भी एडमिट करना पड़ा

दरअसल जिले के कुछ हिस्सों में आज भी कोयले का अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी है। छुटभैया कोल माफ़िया क्षेत्र में सुरनागनुमा अवैध कोयला खदान संचालित करा मजदूरों के जान जोखिम में डालकर कोयले का अवैध उत्खनन करा परिवहन कर रहे थे। इस पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए जिले की एक अवैध कोयला खदान के गड्ढों को मिट्टी -मुरूम और पत्थर से जेसीबी मशीन के माध्यम से भर दिया। वहीं 5 अन्य अवैध कोयला खदान को चिन्हित कर उनके समतलीकरण की कार्रवाई कर रही है। वहीं अवैध कोयले के कारोबार से जुड़े एक कोल कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की है। जिला प्रशासन की कार्रवाई से कोल माफियाओं में हड़कम मचा हुआ है।

BIG NEWS: नहर में नहाने गई चार लड़कियों की डूबने से मौत, एक को बचाने के चक्कर में डूबती गई सभी बच्चियां, सभी लड़कियां कक्षा 5वीं में पढ़ती थी

शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर, गोहपारु एवं बुढ़ार तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ईट भटट्ठों में उपयोग की आड़ में अवैध रूप से खनिज कोयला का अवैध उत्खनन कर रहे थे। खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त कार्य दल ने विगत दिनों ग्राम चापा, पटासी, ककरहाई, धनगवाँ, लालपुर एवं कंचनपुर ग्रामो में अवैध कोयला खनन स्थलों को चिह्नित किया था। अवैध कोयला खनन के लिए बनाए गड्ढों को खुदाई में निकले ओव्हर वर्डन मिट्टी मुरूम एवं पत्थर से जेसीबी मशीन के माध्यम से भरने की कार्रवाई शुरू की। ग्राम ककरहाई में अवैध कोयला खनन के गड्ढो को भरकर समतलीकरण किया। वैध कोयला उत्खनन कर्ता विजय यादव निवासी ककरहाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पानी के लिए भिड़ी महिलाएंः दो दिन बाद टैंकर पहुंचा तो पहले पानी भरने के लिए आपस में लड़ने लगी, बर्तनों से एक दूसरे पर हमला किया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus