कोंडागांव। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के भतीजे की कोरोना काल में धूमधाम से हुई शादी पर सियासत होने के बाद अब जिला प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी किया है. जिला प्रशासन ने बताया कि शादी में ज्यादा भीड़ होने पर कार्रवाई करते हुए जहां 5000 रुपए जुर्माना वसूल किया, वहीं शादी में शामिल 41 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट भी कराया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई.
बता दें कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के भतीजे गजेंद्र मरकाम की 5 मई को शादी हुई थी. शादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें परिजनों और याद-दोस्तों के साथ दूल्हा भी नाचते-गाते नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री लता उसेंडी ने ट्वीट कर सवाल किया था कि क्या लॉकडाउन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के परिवार को विशेष छूट मिली हुई है. चूंकि कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का यह पुख्ता मामला था इसलिए इस पर कांग्रेस की ओर से किसी प्रकार का पलटवार नहीं किया गया. लेकिन मामले में किरकिरी होते देख जिला प्रशासन ने अब स्पष्टीकरण जारी किया है.