नारायणपुर। जिले में साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां अज्ञात व्यक्ति कलेक्टर नम्रता जैन के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर आम नागरिकों और अधिकारियों से पैसों की मांग कर रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने की अपील की है।
जानकारी के अनुसार, ठग मोबाइल नंबर +84 562679691 के जरिए कलेक्टर के नाम का दुरुपयोग कर धनराशि की मांग कर रहा है। संबंधित बैंक खाते में दर्ज नाम मो. शवीर बताया गया है, जिसका अकाउंट नंबर 27110100044055 और IFSC कोड BARBOBLYHAR है।



जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कलेक्टर नम्रता जैन द्वारा किसी भी व्यक्ति से इस प्रकार की कोई निजी या आधिकारिक धन मांग नहीं की गई है। यह पूरी तरह से साइबर ठगी का मामला है। नागरिकों से अपील की गई है कि ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें और किसी भी प्रकार का लेन-देन न करें।
प्रशासन ने यह भी कहा है कि यदि किसी को इस तरह का संदेश या कॉल प्राप्त होता है तो तत्काल स्थानीय पुलिस थाना या साइबर सेल को इसकी जानकारी दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। जिला प्रशासन ने आमजन से सतर्क रहने और इस सूचना को अधिक से अधिक साझा करने का आग्रह किया है।


