रायपुर. प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन और पुलिस मुस्तैद हो गई है. पुलिस ने जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए निगरानीशुदा बदमाशों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आज तीन निगरानीशुदा बदमाशों को जिलाबदर कर दिया है. पुलिस ने कलेक्टर के आदेश पर यह कार्रवाई की है.

पुलिस ने खमतराई थाना के बदमाश उदय जैन, सरस्वती नगर थाना के निगरानी बदमाश अशोक जैन और जागीर उर्फ जगीरा देवार को जिलाबदर किया है. इन सभी के खिलाफ शारीरिक और संपत्ति संबंधी गंभीर मामले दर्ज थे. जानकारी मिली है कि राजधानी पुलिस आने वाले दिनों में 25 निगरानी बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई कर सकती है. अभी पुलिस कुल 55 अपराधियों को चिन्हित किया है.

एएसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि आज कलेक्टर के आदेश पर खमतराई थाने के निगरानी बदमाश उदय जैन और सरस्वती नगर थाने के निगरानी बदमाश अशोक जैन और जागीर उर्फ जगीरा देवार को जिलाबदर किया गया है.