रवि गोयल,जांजगीर चांपा. निर्वाचन नामावलियों के कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मामला विधानसभा क्षेत्र 34 जांजगीर-चांपा के मतदान केन्द्र क्रमांक 83 जांजगीर के लिए नियुक्त बूथ लेबल अधिकारी प्रियंका यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में प्रियंका यादव का मुख्यालय तहसील कार्यालय जांजगीर निर्धारित किया गया है. साथ ही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-35 के मतदान केन्द्र क्रमांक 228 केरीबंधा के लिए नियुक्त बूथ लेबल अधिकारी राजू कुमार जांगड़े, सहायक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
निलंबन अवधि में राजू कुमार जांगड़े का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय जांजगीर-चांपा निर्धारित किया है. सहायक शिक्षक राजू शासकीय प्राथमिक शाला केरीबंधा में अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहकर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य का अवहेलना किया था. विधानसभा निर्वाचन के लिए विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए विगत दिवस नियुक्त नेाडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में उप अभियंता अनिल मोदी, सहायक ग्रेड-2 आरके आदित्य, ओम प्रकाश यादव, हेमलता पटेल एवं सहायक ग्रेड-3 मनीराम दाण्डेकर अनुपस्थित रहे.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार बनसोड़ ने उनकी बिना सूचना के अनुपस्थिति अधिकारियों को गंभीरता से लिया और उनके इस कृत्य को दिये गये निर्देशों का अवहेलना मानते हुए प्रथम रूप से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्धारित समय पर कारण बताओ नोटिस की संतोष प्रद उत्तर नहीं देने पर उनके विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही है.