धमतरी. एसीबी रायपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला आबकारी अधिकारी यदुनंदन राठौर को 25 हजार रुपए की घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता तुलसीराम सोनकर के मुताबिक मकान किराए का पेमेंट का चेक जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी. बताया जा रहा है कि तुलसीराम को  किराए की 1 लाख 8 हजार रुपए की राशि लेनी है , वो इसी के लिए चक्कर लगा रहा था, तभी उससे घूस की मांग की गई. इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद एसीबी की टीम ने सुनियोजित तरीके से ये कार्रवाई की.

 

बताया जा रहा है कि तुलसीराम सोनकर के निर्माणधीन मकान में शराब दुकान संचालित है, इस मकान के किराए के लिए आबकारी विभाग से कॉन्ट्रेक्ट हुआ है , इसी किराए की रकम के बदले अधिकारी कमिशन की मांग रहा था. जिला आबकारी अधिकारी के घूस लेने की खबर से प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई है.