बाराबंकी. शुक्रवार को किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर मातहतों के साथ बैठक करने बाराबंकी पहुंची. यहां उन्होंने बोर्ड के गठन के लिए जिले के दो किन्नरों को चुनने की बात कही. बैठक में जिलाधिकारी के न पहुंचने पर उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए किन्नर कल्याण बोर्ड को जिलाधिकारी गम्भीरता से नहीं लेते. उनका कहना था, कि प्रदेश सरकार ने यदि कल्याण बोर्ड बनाया है तो उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए, चाहे जो भी अधिकारी हो.

सोनम किन्नर को सरकार ने कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया है. 2022 में होने जा रहे चुनावों में भाजपा का एक रथ किन्नरों का होगा. ऐसा दावा करते हुए सोनम किन्नर ने कहा किन्नर समाज को भाजपा ने मुख्यधारा में खुलकर आने के लिए केसरिया अक्षत व अन्य टोलियां घर-घर जाकर भाजपा की सरकार बनवाने के लिए दम भरेंगी.