पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। कीटनाशक सेवन के चलते दो मासूमों को खो चुके गरीब दंपति से दर्द बांटने जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ग्राम जांगड़ा पहुंचीं. परिजनों से उन्होंने कहा कि आप लोगों की हर सम्भव मदद करेंगे. अभी फौरी सहायता के रूप में 10 हजार की आर्थिक सहायता भेंट कर रही हूं. दरअसल, मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम जांगड़ा निवासी ताराचंद यादव व उमा बाई के दो छोटे मासूम बच्चों की मौत 21 दिसंबर को कीटनाशक सेवन से हो गई थी. जिपं अध्यक्ष स्मृति ठाकुर आज इस परिवार के बीच पहुंच कर महिला से दर्द बांटने का प्रयास किया है. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संयुक्त महामंत्री विनोद तिवारी, नीरज ठाकुर, भोला जगत, डागेश्वर नेगी भी मौजूद थे. परिवार के कुशल क्षेम पूछने के बाद उनकी सहायता के लिए स्मृति ठाकुर ने 10 हजार रुपए का सहायता राशि भेंट किया. उन्हें भरोसा दिलाया कि हर संभव उनकी मदद आगे भी करेंगी.

खेल-खेल में कीटनाशक पीने से हुई मौत

पुलिस के मुताबिक, इस हृदय विदारक घटना में मानसिक विक्षिप्त बुआ भी बीमार है. बुआ की इलाज रायपुर के डीकेएस हॉस्पिटल में चल रहा है. बताया गया कि बुआ ने ही कचरे ढेर में पड़े कीटनाशक का पहले सेवन किया फिर बच्चों को पिला दिया. जिपं अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि उपयोग के बाद बचे कीटनाशक का सही तरीके से डिस्पोजल करें, ताकि ऐसी दुखद घटना की पुनरावृत्ति न हो.

सरकारी मदद का प्रावधान नहीं

दो मासूमों की जान चली गई. गरीब यादव दंपति का कोख सुना हो गया, पर घटना कीटनाशक सेवन से होने के कारण शासन से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल सकेगी. मौके पर से जिपं अध्यक्ष ने एसडीएम सूरज साहू से बात किया तो उन्होंने घटना को किसी भी आपदा कि श्रेणी में नहीं आना बता कर सरकारी मदद नहीं मिलने की बात कही. शोकाकुल परिवार को अध्यक्ष ने मदद के लिए आश्वस्त किया है.