नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक पुलिया बीते तीन साल से टूटी हुई है। ग्रामीणों ने कई बार मामले को लेकर बड़े अधिकारी से बात की लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। वहीं बारिश के मौसम में बच्चों को इसी टूटी पुलिया से आना जाना करना पड़ता है। इसी बीच आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे निरीक्षण करने पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने एक बार फिर पुलिया को ठीक करने की मांग की।
जिला न्यायालय के सामने दो पक्ष आपस में भिड़ेः जमकर चले लाठी डंडे, आठ लोग घायल, वीडियो वायरल
बालाघाट जनपद पंचायत के ग्राम गड़दा से नाहरवानी और हट्टा ग्राम को जोड़ने वाले मार्ग में एक पुलिया 3 साल से टूटी हुई है। जहां से सैकड़ों की संख्या में दर्जन भर गांव के ग्रामीण और स्कूली बच्चों का आवागमन होता है। लेकिन इस पुलिया को अब तक नहीं बनाया गया है। बारिश में बच्चों का स्कूल आवागमन एक तरह से बंद हो जाता है या फिर उन्हें अन्य दूसरे रास्ते से कई किलोमीटर फेरा कर स्कूल जाना पड़ता है।
इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने को लेकर तमाम जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को मांग पत्र ग्राम पंचायत सरपंच की ओर से प्रेषित किया गया है। लेकिन ग्रामीणों की मांग को अभी तक किसी ने पूरा नहीं किया। इस क्षतिग्रस्त पुलिया का आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने इस संदर्भ में जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाकर पुलिया निर्माण के लिए पहल करने की बात कही है। पुलिया के अभाव में ग्रामीणों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है और वह इसके निर्माण की नितांत आवश्यकता बता रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक