District Vice President of NSUI Arrested For Raping Minor: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कांग्रेस की युवा इकाई एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष पर रेप का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र में एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष ने बीजेपी नेता के होटल में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है. आरोप है कि युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निशांत गुप्ता के होटल में वारदात को हैवान ने अंजाम दिया है.

आरोप है कि आरोपी युवक ने नाबालिग को कई बार हवस का शिकार बनाया है. इस मामले में अंबिकापुर पुलिस ने आरोपी एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अफसर अली और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

11वीं की छात्रा से कई बार किया रेप

अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग ने अपने साथ हुई दरिंदगी की शिकायत परिजनों के साथ थाने में दर्ज करायी. जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा पर शादी का दबाव बनाकर आरोपी ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया.

इतना ही नहीं पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर कई बार अनाचार की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपी युवक ने मैनपाट सहित अंबिकापुर के निशांत इन होटल में भी नाबालिग के साथ कई बार जबरन दुष्कर्म किया है.

साथी के साथ आरोपी पहुंचा हवालात

पीड़िता की शिकायत के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष अफसर अली और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. सरगुजा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि पीड़िता नाबालिग है और मामला संवेदनशील है. इसलिए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus