जीपीएम/ कांकेर. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और कांकेर जिले में युवा कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका. वहीं जिला युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन के बाद भाजपा के पूर्व मंत्री को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा है.

पीजी कॉलेज कांकेर के सामने NSUI के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत का पुतला दहन कर प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी की मांग की. NSUI के कार्यकर्ता सुमित राय ने कहा कि भाजपा ने राहुल गांधी के कार्यक्रम में जिस गलत ढंग से प्रदर्शन किया, उससे आक्रोशित कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने भाजपा के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाए, तब भाजपा के वरिष्ठ नेता 15 साल मंत्री रहे राजेश मूणत जिस तरह का आचरण दिखाया, वह अस्वीकार्य है.

बता दें कि शनिवार को मंत्री गुरू रुद्र से मिलने के बाद 2 युवक बंगले के बाहर खड़े थे. तभी धरना पर बैठे भाजपा के कार्यकर्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने गाली- गलौज की थी. साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दोनों के साथ मारपीट की थी, जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर प्रत्येक जिले में पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला जलाया. इसी कड़ी में आज जीपीएम जिले के दुर्गा चौक पेंड्रा में जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमन शर्मा की अगुवाई में भाजपा के पूर्व मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका गया.

इस दौरान जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमन शर्मा ने कहा कि शांति के टापू कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की इस प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. भाजपा के 15 साल के तानाशाही का रवैये और गुंडागर्दी की वजह से जनता ने इन्हें सबक सिखाया है. आगे भी जनता ऐसे ही भाजपाइयों को सबक जरूर सिखाएगी.

प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष अमन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सौभाग्य सिंह ठाकुर, प्रदेश सचिव भोला नायक, सह सचिव नवल लहरे, विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पुरी, गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष सरवर फारूकी सहित जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदर्शन हुआ.

इसे भी पढ़ें- BREAKING : बेटे की बारात में जमकर थिरके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सिंहदेव, मरकाम और गुरु रुद्र भी झूमे, देखिए वीडियो