राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस की सहकारी साख संस्था (बैंक) में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. डीजीपी विवेक जौहरी ने समीक्षा के दौरान गड़बड़ियों का पकड़ा है. बैंक में नियम विरुद्ध कामकाज संचालित हो रहा था.

मामले को लेकर डीजीपी विवेक जौहरी ने सभी स्पेशल डीजी, एडीजी, आईजी, जीआईजी, एसपी, कमांडेंट को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने बैंक में गैर पुलिसकर्मी का अकाउंट नहीं खोलने, बैंक में नगद राशि तीन लाख से ज्यादा न रखने, बैंक के अध्यक्ष का समय-समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें ः दुष्कर्म के आरोपियों को छोड़े जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री का CM शिवराज पर निशाना, कहा- कितना गिरेंगे आप?

बता दें कि डीजीपी विवेक जौहरी ने पुलिस अधिकारी कर्मचारी को 20,000 से अधिक का लोन भुगतान ऑनलाइन किया जाने, कल्याणकारी गतिविधियों में कोई भी कर्मचारी 2 साल से अधिक के लिए पदस्थ न करने, अपने सेवाकाल में एक ही बार पदस्थापना बैंक, पेट्रोल पंप, सुपर बाजार, कैंटीन, गैस एजेंसी, अस्पताल में किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें ः 24 जून को होगी एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक, मैराथन बैठक में भंग होगी पार्टी कार्यकारिणी

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें