रोहित कश्यप, मुंगेली। सरकार की कोशिश है कि हर काम गुणवत्ता हो, लेकिन विभागीय लापरवाहियों का नतीजा ये होता है कि गुणवत्ता पर ग्रहण लग जाता है. सिस्टम ढर्रे पर चलने लगा और भ्रष्टाचार पनपने लगता है. ऐसा कुछ दिख रहा रेडी टू ईट योजना में. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी में बंटने वाला पोषणयुक्त आहार में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. यहाँ कीड़े लगे खाद्य पदार्थों का वितरण किया जा रहा है.

इस मामले का खुलासा हुआ बाकी गाँव में. बाकी गाँव में कीड़ों से भरे रेडी टू ईट पैकेट का वितरण हुआ है. वीडियो में इस गड़बड़ी को देखा जा सकता है. इस वीडियो को गाँव के हरिओम सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरलय किया जिसके बाद विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. दरअसल हरिमओम के घर आंगबाड़ी केंद्र की ओर से पोषण युक्त खाद्य पदार्थ का पकैट दिया गया. पैकेट को जो हरिओम में खोला तो उसमें कीड़े लग चुके थे. वह गुणवत्तायुक्त नहीं और खाने के लायक नहीं है.

वहीं इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी राजेन्द्र कश्यप का कहना है कि शिकायत की जाँच की जा रही है. फिलहाल एक व्यक्ति के तरफ से शिकायत आई है. जो पैकेट वीडियो में दिख रहा उसका प्रिंट स्पष्ट नहीं है. ऐसे में वह कितना पुराना है इसका अंदाजा नहीं पाया है. आंगनबाड़ी केंद्रों की जाँच की जाएगी. वहीं आस-पास के गाँवों का दौरा कर पैकेट के सैंपल लिए जाएंगे. इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि गड़बड़ी किस स्तर की है.

देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Zu3tzwaS40I[/embedyt]