धीरज दुबे. कोरबा. शुगर की बीमारी से परेशान होकर एसईसीएल खदानकर्मी ने घर में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. मृतक बिसाहू राम साहू लंबे समय से शुगर की दवाई खाते-खाते परेशान हो गया था. मृतक के पुत्र नीतू सिंह साहू का कहना है कि उनके पिताजी बीमारी के चलते काफी तनाव में रहते थे.
बीती रात बिसाहू राम साहू खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह जब परिजन उठे तो फांसी के फंदे पर लटकती लाश देखकर सब परेशान हो गए. घटना की सूचना पर मौके के मुआयना के लिए पुलिस पहुंची. बांकीमोगरा पुलिस के अजय कुमार ने बताया कि घटना की विस्तृत तस्दीक की जा रही है.