पवन दुर्गम,बीजापुर. जिले के तीन वार्ड की सैकड़ों महिलाओं ने आज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रशासन को कई बार आवेदन देने के बाद भी जब उनकी सुनवाई नहीं हुई, तो उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. महिलाओं को आशंका है कि यदि प्रशासन ने उनकी समस्याओं को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाया, तो क्षेत्र में कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है. इस आशंका के मद्देनजर इन महिलाओं ने कांग्रेस के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सोपते हुए कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में महिलाओं ने कहा कि उनके साथ क्षेत्र में शराबियों द्वारा छेड़छाड़ की जाती है, उन्हें अश्लील शब्द कहे जाते है. जिससे वे परेशान हो चुकी है.
कलेक्ट्रेड पहुंची महिलाओं ने बताया कि प्रशासन द्वारा 1 साल पहले डारापारा बस्ती के बीचो-बीच में देशी-विदेशी शराब की दूकान खोली गई थी. जिसके बाद से यह शाम से लेकर देर रात तक नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. बस्ती उनके लिए शराब पीने का अड्डा बन गई है. शराबी देर रात बस्ती के घरों में जाकर लोगों से पानी मांगते हैं. छात्राओं को गन्दी नजर से देखते हैं और हैण्डपंप में पानी भरने जाती महिलाओं को छेड़ते हैं. इतना ही नहीं ये शराबी महिलाओं और छात्राओं को लिए अश्लील शब्दों का भी प्रयोग करते है.
लगभग एक साल पहले ही बस्ती के लोगों द्वारा प्रशासन को इन घटनाओं से अवगत करा दिया गया था. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की गई. जिससे नाराज बस्ती की सैकड़ो महिलाओं ने ने आज शराब दुकान के सामने धरना दे दिया. इसके बाद ये सभी महिलायें शराब दुकान से एक रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए 10 दिनों के भीतर कार्रवाई की मांग की. महिलाओ के इस आंदोलन को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है.