भोपाल। रंगपंचमी में रंग खेलकर नहाने गए दो नाबालिग की डैम में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. नाबालिगों के डैम में डूबने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शनिवार सुबह कलियासोत डेम से गोताखोर की मदद से दोनों का शव बाहर निकाला गया. डैम के किनारे रखी साइकिल और कपड़ों से नाबालिग की पहचान हुई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है.

जानकारी के अनुसार, कोलार के कान्हा कुंज के पास बस्ती में रहने वाले अखिलेश तिवारी ने बताया कि वे शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे काम पर चले गए. रात 11.30 बजे ड्यूटी से लौटे तब घर पर उनका 14 साल का बेटा अंश उर्फ शुभम तिवारी नहीं था. वे दोपहर 3 बजे घर से साइकिल लेकर निकला था, लेकिन रात तक नहीं लौटा. उसके बाद उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. पूरी रात वे उसे परिचितों और यहां-वहां खोजते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

डेम के किनारे साइकिल और कपड़े मिले

अंश के परिजनों को पता चला कि उसके साथ ही 15 साल का वरुण बरेले नाम का नाबालिग भी गायब है. शनिवार सुबह उन्हें कलिया सोत डैम के 13 गेट के पास अंश की साइकिल और कपड़े रखे मिले. अखिलेश ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस नगर निगम के गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंची. गोताखोर ओम प्रकाश बाथम, अरसलान, इमरना और मधुकर के साथ गहरे पानी में उतरे. करीब एक घंटे की तलाश के बाद दोनों के शव मिल गए.