गुवाहाटी। पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की 15 दिसंबर को गुवाहाटी में बैठक होने जा रही है. लेकिन गुवाहाटी का जिला प्रशासन पान और गुटखा शौकीनों से तनाव में है. बैठक के मद्देनजर शहर को रंग रोगन किया जा रहा है, सौंदर्यीकरण के कार्य किये जा रहे हैं. डिवाइडरों को काले और सफेद रंग से रंगा गया है लेकिन गुटखा और पान के शौकीनों ने प्रशासन की इस तैयारी पर पानी फेर दिया, कुछ ही मिनटों में डिवाइडर पान गुटखों के पीक के दाग से अटे पड़े थे.
निगम अधिकारी जब लोगों को ऐसा करने से रोक नहीं पाए तो बैठक से पहले आखिरकार अधिकारियों ने इसका तोड़ निकाल ही लिया, डिवाइडर को इन शौकीनों से बचाने के लिए प्रशासन ने इसे पॉलीथीन की चादरों से ढंक दिया है. रंग-रोगन के बाद अब पॉलीथीन से इसे ढका जा रहा है ताकि उनकी मेहनत फिर से बर्बाद न हो.