सन नियो के चर्चित शो ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ में अब दर्शकों को एक बड़ा ट्विस्ट देखने मिलेगा. यह कहानी 8 साल आगे बढ़ रही है, जहाँ नई उम्मीदों, गहरे पारिवारिक रिश्तों और कई अनपेक्षित चुनौतियों के साथ एक नया अध्याय शुरू होगा. शो में दिव्या का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस मेघा रे (Megha Ray) इस लीप के बाद अब एक ऐसे रूप में नजर आएँगी, जहाँ उनके पास खास शक्तियाँ होंगी, ताकि वे अपने परिवार और बच्चों की रक्षा कर सकें.

अपनी खुशी शेयर करते हुए मेघा रे (Megha Ray) ने कहा, “मैं बहुत खुश हूँ कि हमारे शो का नया अध्याय शुरू हो चुका है. अपने करियर की शुरुआत से ही मैं चाहती थी कि मुझे किसी स्ट्रॉन्ग सुपरवुमन जैसे किरदार को निभाने का मौका मिले और आज ऐसा लग रहा है, जैसे मेरा वह सपना पूरा हो गया है. बचपन में, मैं टीवी पर ऐसे किरदार देखती थी और सोचती थी कि काश मैं भी उन इंसानों की तरह बन पाऊँ, जो बुराई से अच्छाई की रक्षा करते है. आज एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे सच में भाग्यशाली महसूस हो रहा है कि मैं इस किरदार को दर्शकों के सामने पेश कर पा रही हूँ. दिव्या के इस नए रूप को निभाना बहुत खूबसूरत अनुभव है. इस नए लुक में मैं पहले से ज्यादा शक्तिशाली हो चुकी हूँ, जिसे देखना दर्शकों के लिए अद्भुत होगा.”

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

एक्ट्रेस मेघा रे (Megha Ray) ने आगे कहा, “मेरे को-एक्टर सूरज के सहयोग के साथ, दर्शकों के लिए यह देखना रोमांचक होगा कि दिव्या किस तरह अपने परिवार की हर मुश्किलों से रक्षा करती हैं. मैंने पहले भी शो में कुछ स्टंट किए हैं, लेकिन इस बार मैं और बड़े स्तर पर एक्शन और स्टंट कर रही हूँ. इसके लिए मैंने अपने शरीर को भी खास तरह से ट्रेन किया है. मुझे सच में उम्मीद है कि दर्शक इस नए ट्विस्ट को पसंद करेंगे और दिव्या को एक नए, दमदार अंदाज़ में देख पाएँगे.”

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

8 साल के लीप के बाद, दिव्या की जिंदगी एक नए मोड़ पर पहुँचती है. उसे कई मुश्किलों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जो उसकी हिम्मत और आत्मबल की परीक्षा लेते हैं. जब बुरी ताकतें उसके परिवार पर खतरा बनकर आती हैं, तो सबसे बड़ा सवाल है, दिव्या कैसे अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके अपने लोगों को बचाएगी? और अपने नए रूप में वह कौन-सी अनजानी शक्तियाँ दिखाएगी? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’, हर रात 8:30 बजे, सिर्फ सन नियो पर.