रायपुर। केन्द्र सरकार के तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले राकेश टिकैत ने एक बार फिर केन्द्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की जा रही धान खरीदी की उन्होंने तारीफ की है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों को भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर किसानों को उनकी फसलों के दाम देना चाहिए. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर छत्तीसगढ़ की सरकार से सहयोग भी मांगा है.
इसे भी पढे़ं : ड्रग्स के मामले में मोदी सरकार को पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने घेरा… कही ये बात
किसान आंदोलन में शामिल होने राजधानी रायपुर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी लड़ाई केंद्र के तीनों काले कानून को लेकर है. छत्तीसगढ़ में भी किसानों को लेकर अगर कोई समस्या आएगी तो उसे भी उठाएंगे. उन्होने बीजेपी को बिमारी बताया है. जो किसानों के खिलाफ तीन काले कानून लेकर चल रही है.
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि किसानों की लड़ाई एमएसपी और केंद्र के काले कानून के खिलाफ है, छत्तीसगढ़ में एमएसपी से ज्यादा मूल्य में धान खरीदी हो रही है तो यहां के कानून को दूसरे राज्यों को भी पालन करना चाहिए. छत्तीसगढ़ में धान के साथ सब्जियों की पैदावार है. आज महापंचायत में सब्जियों से ज्यादा लाभ मिले इस पर चर्चा करेंगे. किसान के अन्य मुद्दों और परेशानियों पर बात करेंगे. केंद्र के कृषि कानून से होने वाले नुकसान पर किसानों को जागरूक करेंगे.
इसे भी पढे़ं : बड़ी खबरः रायपुर की महिला डॉक्टर को घसीटते हुए पति ने की पिटाई… KBC में अमिताभ बच्चन से जुड़ा है पूरा मामला
टिकैत के साथ रायपुर पहुंचे योगेन्द्र यादव ने कहा कि हमारे आंदोलन से देशभर के किसान एक साथ खड़े हैं. छत्तीसगढ़ अपने संसाधनों से MSP पर खरीदी कर रही है. ऐसी खरीदी के लिए राज्यों को केंद्र से मदद जरूरी है. छत्तीसगढ़ का प्रयोग हमारी मांगों की पुष्टि करता है.
इसे भी पढे़ं : छत्तीसगढ में किसानों के हक में काम हो रहा है पर आदिवासियों पर नहीं होना चाहिए अत्याचार- मेधा पाटकर
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करे
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक