भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन दिव्यांग प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया है. प्रदर्शन कर रहें दिव्यांगों ने सीएम हाउस घेराव करने के लिए कूच किया था. जिन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गये ओर हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार कर बस में बैठाने की कोशिश की लेकिन यहा भी दिव्यांगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी.

बताया जा रहा है कि अपनी 23 सूत्रीय मांगो को लेकर ये दिव्यांग पिछले 44 दिनों से नीलम पार्क में धरना दे रहे है. आज ये लोग सीएम हाउस का घेराव करने वाले थे. लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने नीलम पार्क के गेट पर ताला जड़ दिया. जिस पर अपने आप को कैद में पाकर ये प्रदर्शनकारी दिव्यांगों ने हंगामा शुरू कर दिया और गेट का ताला तोड़कर सड़क पर आय गये. यहा से इन लोगों ने सीएम हाउस की ओर अपना रुख किया. तभी पुलिस ने इन्हें आगे जाने से रोक दिया. जिस पर पुलिस और प्रदर्शन कर रहे​ दिव्यांगो के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. पुलिस इन प्रदर्शनकरियों को गिरफ्तार कर बस में ले जाने की कोशिश करने लगी. इस पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बस में भी तोड़ फोड़ शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने इन लोगों पर काबू पाया.

प्रदर्शन स्थल पर मौजूद एडीएम मोहित मुंदेश का कहना है कि अचानक दिव्यांगों ने गेट तोड़ दिया है. उन्हें यहा से गिरफ्तार करके नहीं ले जाया जा रहा है. ऐतिहातन ले जा रहे है. मुंदेश का यह भी कहना था कि सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी जो कार में बैठे हुए है कह रहे है इनकी अधिकतर मांगे मांन ली है.

गौरतलब है कि 18 दिसंबर से दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. दिव्यांग नौकरी समेत 23 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-WGuTwvB5hE[/embedyt]