रायपुर. देशभक्ति गीत कानों में पहुंचते ही लोगों के पैर अपने आप थिरकने लगते हैं. लोग इन गीतों को सुनकर नाचने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसे में फिर दिव्यांग कहां पीछे रहने वाले थे. वे भी देशभक्ति गीत पर पूरे जोश के साथ नाच सकते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पैर से दिव्यांग व्यक्ति को दो लकड़ी के सहारे नाचते दिखाया गया है. यह दिव्यांग देशभक्ति गीत ‘जलवा तेरा जलवा’ गाने पर डांस कर रहा है. ये वीडियो करीब सवा चार मिनट का है. इस वीडियो में इस दिव्यांग को नाचते देख आप भी अपने पैर को​ थिरकने से नहीं रोक पाएंगे.

तो देखिये इस दिव्यांग का देश​भक्ति और जोश से लबरेज वीडियों…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=fQZ4IrX29fE[/embedyt]