Diwali 2023: रायपुर. दिवाली के त्योहार की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. दिवाली के त्योहार पर अपने रिश्तेदारों को देने के लिए तोहफे में काफी ऑप्शन आ गए हैं. अब शहरवासियों को इको फ्रेंडली के साथ सेहत का ध्यान रखने वाले गिफ्ट भी पसंद आ रहे हैं.
दिवाली के अवसर पर बाजार में प्लांट की भरमार है. अपने करीबी को देने के लिए लोग विभिन्न प्रकार के प्लांट की मांग कर रहे हैं. सेहत का गिफ्ट देने के साथ उसे घर में लगा कर घर की शोभा भी बढ़ा रहे हैं.
सर्दियों के मौसम में लगाए जाने वाले प्लांट में गेंदे के पौधे घर में बने गार्डन की खूबसूरती बढ़ा देते हैं. ऐसे ही पेटूनिया, डहेलिया, गुलदाउदी, गुलाब, जीनिया, कैलेंडुला, पिटुनिया, जरबेजा, सदाबहार, आइरिस, साल्विया जैसे अनेक प्लांट से घर व गार्डन दोनों सजा सकते हैं. साथ ही दिवाली के त्योहार पर अपने करीबी को प्लांट गिफ्ट करके आप उनके गार्डन व सेहत को स्वस्थ रख सकते हैं.
बुजुर्गों की अच्छी सेहत के लिए पौधे जरूरी (Diwali 2023)
दिवाली के त्योहार को खास बनाने व अच्छी सेहत के लिए यह प्लांट घर के बुजुर्गों के लिए सबसे अच्छा तोहफा है. गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोगों को यह तोहफा काफी पसंद आ रहा है. घर की सजावट के लिए इनडोर या आउटडोर प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक