Diwali 2023: दिवाली खुशियों का त्यौहार है लोग पूरे साल इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं और इस खास मौके पर अपने घर को कई अलग-अलग तरीके से सजाते हैं ताकि उनका घर रोशनी से जगमगा उठे, लेकिन सजावट के दौरान ऐसी कई तरह की गलतियां भी कर देते हैं, जो उन्हीं पर भारी पड़ जाती हैं ऐसे में सजावट के समय सभी को कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए, ताकि त्यौहार पर कोई हादसा ना हो और सब खुशी से त्यौहार का आनंद ले सकें.

इस दिवाली सजावट करते समय इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें ताकि आपका घर पूरी तरह से सुरक्षित रहे.

घर में स्पेस का रखें विशेष ध्यान (Diwali 2023)

दिवाली के लिए सजावट करते समय घर में स्पेस का विशेष रूप से ध्यान रखें, चीजों को अच्छे से व्यवस्थित करके रखें . साथ ही बैठने के लिए भी जगह जरूर बनाएं ताकि मेहमान आपके घर आएं तो उन्हें भी किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. कोशिश करें कि बहुत ज्यादा सजावट ना करें, क्योंकि बहुत ज्यादा सजावट करने से भी घर में कई तरह की परेशानी होती है और घर आरामदायक नहीं लगता है.

घर में लाइटिंग करते समय न बरतें लापरवाही (Diwali 2023)

दिवाली पर घर में लाइट से सजावट करते समय बिलकुल भी किसी तरह की कोई लापरवाही न बरतें और न ही जल्दबाजी में लाइटिंग करें अपने साथ सभी तरह के सेफ्टी उपकरण जरूर रखें ताकि अगर किसी तरह की कोई इमरजेंसी हो, तो आप पैनिक ना करें जब लाइट लगाएं तो तार जोड़ते समय हाथों में सेफ्टी ग्लव्स जरूर पहनें और आपके लिए संभव हो तो लाइट का कनेक्शन भी किसी इलेक्ट्रीशियन से ही कराएं. लाइट व झालर ऐसी जगह पर बिल्कुल ना लगाएं, जहां से किसी को करंट लगने का डर हो.

सुरक्षित जगह पर जलाएं दीया (Diwali 2023)

दिवाली पर घर को दीया व कैंडल से सजाया जाता है ताकि घर रोशनी से जगमगा उठे. दीया जलाते समय आस-पास के स्थान को जरूर देख लें और वैसी जगह पर दीया न रखें जहां कोई पर्दा या अन्य जलने वाली चीज दीया के चपेट में आ जाए. ऐसा होने पर आग लगने की संभावना बनी रहती है . इसलिए दीया या कैंडल को हमेशा सुरक्षित जगह पर रखें.

कीमती चीजों को रखें बच्चों की पहुंच से दूर (Diwali 2023)

जब आप दिवाली के लिए घर की सजावट करें तो कीमती चीजों को बच्चों की पहुँच से दूर रखें, ताकि बच्चों से टूटे नहीं . कई बार हम सजावट में इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान नहीं रखते हैं, जिसकी वजह से चीजें टूट जाने पर बच्चों को डांटते हैं और गुस्सा करते हैं, जिससे त्यौहार का मज़ा किरकिरा हो जाता है.

बच्चों को भी समझाएं सेफ्टी टिप्स (Diwali 2023)

दिवाली पर सजावट के बाद आप बच्चों को इलेक्ट्रिक चीजों से दूर रहने के लिए समझाएं और उन्हें इसके खतरों के बारे में भी बताएं ताकि बच्चे डेकोरेशन वाली चीजों से दूर रहें और आप व आपका परिवार पूरी तरह से सुरक्षित रहें.