नई दिल्ली. दुनिया के पांचवें सबसे बड़े देश ब्राजील (Brazil) ने दिवाली से पहले भारतीयों को बड़ा तोहफा दिया है. ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) ने कहा है कि भारत के लोगों को ब्राजील आने के लिए वीजा (Visa) की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि भारत के अलावा चीन को भी साउथ अमेरिका (South America) के सबसे बड़े देश में आने की छूट दी गई है. बता दें कि ब्राजील साउथ अमेरिका और लैटिन अमेरिका का सबसे बड़ा देश है. बोल्सोनारो इसी साल सत्ता में आए हैं. उन्होंने देश में कारोबार बढ़ाने के लिए कई देशों को वीजा में छूट दी है.

ब्राजील का वीजा तैयार होने में अभी तक 10 से 15 दिन का समय लगता था. वर्क वीजा 7 से 10 दिन में बनता था. बता दें कि कुछ दिन पहले ही ब्राजील ने अमेरिका, कनाडा, जापान और ऑस्ट्रेलिया के पर्यटकों और कारोबारियों को वीजा में छूट दी थी. हालांकि, इन देशों में ब्राजील से आने वाले पर्यटकों को ऐसी छूट नहीं दी गई है.

https://www.facebook.com/lalluramnews/photos/a.130061777538655/545411092670386/?type=3&theater

ब्राजील का रिओ डे जैनेरो सर्दियों के महीने में जन्‍नत के समान एहसास देता है. ब्राजील में यह एक तरह से बसंत का समय है. इस मौसम में यहां घूमना सस्ता और सबसे अच्छा होगा. समुद्र तट के किनारे समय बिताना पयर्टकों को बहुत पसंद आता है.

 

नवंबर में मोदी से मिलेंगे बोल्सोनारो

ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में 13-14 नवंबर को होने वाली ब्रिक्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की मुलाकात होगी. इस समिट में पीएम मोदी और बोल्सोनारो कई अहम मुद्दों पर समझौता कर सकते हैं. इससे पहले दोनों बड़े नेता जून में जी-20 समिट में मिले थे. ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

जानें- ब्राजील के बारे में

  •  ब्राजील किसी समय पुर्तगाल का गुलाम था. जिसके बाद 7 सितंबर 1822 में इस देश को आजादी मिली और 1825 में इस देश का पहला संविधान बना.
  •   ब्राजील ही दक्षिणी अमेरिका का पहला देश है जो ओलपिंक खेलों की मेजबानी करता है.
  •  ब्राजील ने अब तक खेले गए 20 विश्व कप में से सबसे ज्यादा बार फुटबॉल विश्व कप अपने नाम किए है. इस देश ने 5 बार फुटबॉल विश्व कप जीता.
  •  ब्राजील 100 साल से भी ज्यादा समय से दुनिया का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक देश बना हुआ है. बता दें, यूरोपियों के बीच कॉफी की लोकप्रियता में वृद्धि के साथ, ब्राजील जल्द ही 1840 में दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया था. ये देश आज भी सबसे ज्यादा कॉफी का उत्पादन करता है.