
रायपुर। नेता जी शुभाष स्टेडियम में दिवाली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया है. सीएम भूपेश बघेल, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मो. अकबर और महापौर एजाज़ ढ़ेबर समेत अन्य नेता मौजूद हैं. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी है. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने आयोजन के लिए एजाज़ ढ़ेबर और निगम परिवार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय सभी त्योहार नहीं मना पाए थे, लेकिन अब खूब त्योहार मना रहे हैं.
सीएम ने कहा कि जो किसानों को पैसा दिया गया है, उसका असर हुआ कि सभी बाज़ार में रौनक़ रहा है. चाहे रायपुर का बाज़ार हो या बस्तर का सभी जगह रौनक़ रहा है, घर के सियान का जो काम है. दिवाली में हुआ है. सभी लोग त्योहार हंसी खुशी से मना पाए. व्यापार दोगुना हुआ है.
कार्यक्रम में मौजूद सभी विधायक मंत्री सभी लोगों का स्वागत करते हुए महापौर एजाज़ ढेबर ने दिवाली पर्व की बधाई दी. मंत्री मो. अकबर ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी.
मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कोरोना से मुक्ति, दिवाली का पर्व, चार हज़ार 500 करोड़ किसानों को दिया है. इसलिए बाज़ार गुलज़ार रहा. पूरे साल में जितना ट्रैक्टर बिकते हैं, उतना दिवाली में बिके, मोटर गाड़ी, सोना-चांदी किसान भाईयों ने ख़रीदा है.
नक्सली स्मारक पर वार: CRPF और DRG के जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली स्मारक, देखिए LIVE VIDEO…
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक