सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के स्मारकों को ध्वस्त कर रहे हैं. जवानों ने इस बार सुकमा में नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया है. ये कार्रवाई CRPF 74वीं बटालियन ने IED लगाकर किया है.

जानकारी के मुताबिक जाबांज जवानों ने नक्सलियों के बंद से पहले नक्सल स्मारक ध्वस्त किया है. जवानों ने अरलमपल्ली में नक्सलियों का बनाया हुआ स्मारक ध्वस्त किया है. 17 जुलाई को भी इसी स्मारक को ध्वस्त किया गया था, लेकिन चालाक नक्सलियों ने दोबारा निर्माण कराया था.

इस बात की जानकारी CRPF की 74वीं बटालियन और DRG के जवानों ने फिर से ध्वस्त किया है. नक्सलियों के बंद के मद्देनज़र सुरक्षाबलों ने सर्चिंग अभियान तेज की है.

क्या होता है नक्सली स्मारक ?
नक्सली ऐसे स्मारक किसी बड़े नक्सली कमांडर की याद में बनाते हैं, जिन्हें वे अपना आदर्श या हीरो मानते हैं, जिनकी मौत भारतीय जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में हुई होती है.  नक्सली, मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों को शहीद मानते हैं और उनकी याद में स्मारक बना देते हैं. इतना ही नहीं, नक्सली शहीदी सप्ताह भी मनाते हैं.

इसे भी पढ़ेः चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया दावा, राजधानी में भी हुआ 100% टीकाकरण