राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भोपाल सांसद एवं बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. प्रज्ञा सिंह ने दिग्विजय सिंह को विधर्मी कहा है. उन्होंने कहा, जिसे हिंदू होने का प्रमाण देना पड़ जाए, वो हिंदू तो नहीं हो सकता है.

इसे भी पढ़ेः विरोध का अनोखा तरीकाः कांग्रेस ने नगरपालिका और प्रशासन का किया पिंडदान, कहा- हे भगवान! इन्हें मोक्ष्य की प्राप्ति हो

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए स्कूलों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. दिग्विजय ने कहा है कि सरस्वती शिशु मंदिर में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोया जा रहा है. इसी से फिर सांप्रदायिक कटुता और दंगे-फसाद होते हैं. जिस पर प्रज्ञा ठाकुर ने पलटवार किया है.

इसे भी पढ़ेः वायुसेना के अगले डिप्टी चीफ होंगे एयर मार्शल संदीप सिंह, उज्जैन से की है 12वीं तक की पढ़ाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान की तो पाकिस्तान में भी महत्ता नहीं है, उनके देश में ही महत्व नहीं दिया जाता. वो नाम मात्र के लिए अपनी गद्दी पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत का विभाजन करके पाकिस्तान को बनाया गया वहीं गलत था.

इसे भी पढ़ेः MP: SP हेडक्वार्टर और महिला DSP हेडक्वार्टर ने कांस्टेबल की बंद कमरें में की बेरहमी से पिटाई

प्रज्ञा ठाकुर ने बिना नाम लिए विपक्षियों पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दुख इस बात का है कि पाकिस्तान और वहां के लोगों को हमारे देश में संरक्षण देने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो खाते हिंदुस्तान का है और मदद पाकिस्तान की करते हैं.

इसे भी पढ़ेः शराबी पति से महिला ने मांगा गुजारा भत्ता तो नाराज होकर दांत से काट दी नाक