रायपुर. दिवाली के शुभ मुहूर्त पर शेयर बाजार (Share Market) में पैसे लगाने की परंपरा है. निवेशक इस दिन का साल भर इंतजार करते हैं. हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के शुभ मुहूर्त (Diwali Muhurat trading) पर निवेशक दांव लगाने की तैयारी कर रहे हैं. इस समय शेयर बाजार पर मुख्य रूप से तीन फैक्टर बड़ा असर दिखा रहे हैं. पहला मामला जियो पॉलिटिकल सिचुएशन से संबंधित है. रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इधर ताइवान के मामले पर अमेरिका और चीन में तनातनी चल रही है. महंगाई कई दशकों के रिकॉर्ड पर कायम है. इसके कारण दुनियाभर के सेंट्रल बैंक इंट्रेस्ट रेट में अग्रेसिव बढ़ोतरी कर रहे हैं, जिससे डॉलर और बॉन्ड यील्ड को मजबूती मिल रही है. (Also Read: रंग महल, रंगीन पार्टियां औऱ 30 करोड़: मंत्री, विधायक समेत 25 नेता हनीट्रैप के शिकार, रैकेट औऱ ड्रग्स का कारोबार, जानिए कौन है ब्लैकमेलर ‘नाग’ ?)

  वहीं  जियो पॉलिटिकल सिचुएशन के बाद भी ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेतों के दम पर भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार (14 अक्‍टूबर 2022) को जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 1000 अंक से ज्‍यादा उछल गया. इस बीच, भारतीय बाजारों में फेस्टिव सीजन खासकर दिवाली को लेकर अच्‍छा खासा उत्‍साह देखा जा रहा है. फेस्टिव सीजन में बाजार की उठापटक के बीच कुछ शेयर दिवाली स्‍टॉक पिक्‍स के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. (Also Read: MP में मिला तीन प्रजाति से मिश्रित दुर्लभ सांप: कोबरा, कॉमन करैत या ट्रिंकेट सांप, गूगल भी नहीं बता पा रहा? एक्सपर्ट भी हैरान)

इस दिवाली ब्रोकरेज एक्सपर्टस ने उत्सव की इस चमक में कुछ दमदार शेयरों पर निवेश की सलाह दी है. इन स्‍टॉक्‍स में मौजूदा भाव से आगे करीब 21  से 34 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. इन क्‍वालिटी स्‍टॉक्‍स में एक्सिस बैंक, टाइटन कंपनी, सिटी यूनियन बैंक, आदित्‍य बिड़ला फैशन, अपोलो टायर्स,  इंडियन होटल्‍स, मारुति और बजाज फाइनेंस जैसे कई नानी कंपनिओं के नाम शामिल हैं.

  • Axis Bank: मजबूत कारोबार वृद्धि, आपरेशनल इफिशियंसी में ग्रोथ और सिटी अधिग्रहण को लेकर एक्सिस बैंक के शेयर चार्ट पैटर्न पर पॉजिटिव हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि हमारा मानना ​​​​है कि एक्सिस बैंक का शेयर आने वाले दिनों में शानदार प्रदर्शन करेगा. ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस ₹970 रखते हुए स्टॉक पर खरीदने की सिफारिश की है. वर्तमान में इसका शेयर भाव 800.95 रुपये पर है. यानी 21.11% का मुनाफा हो सकता है. ( Also Read: CG News: शर्मनाक- रायपुर में मवेशी के साथ दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार)
  • City Union Bank के लिए टार्गेट प्राइस 215 रुपए का रखा गया है. खरीद का दायरा 170-185 रुपए के बीच है. आज यह शेयर 184 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस साल अब तक इसमें 37 फीसदी का उछाल आया है.
  • Titan Company के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3140 रुपये का है. 13 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 2599 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 541 रुपये या करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
  • Apollo Tyres: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि अपोलो टायर्स वर्तमान में कैपिटल इफिशियंसी, नियंत्रित कैपेक्स खर्च, स्वस्थ एफसीएफ प्रोडक्शन और बैलेंस शीट के डिलीवरेजिंग पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. इसका टारगेट प्राइस ₹335 रुपये है. वर्तमान में यह शेयर 271.65 रुपये पर है.
  • Coforge: ब्रोकरेज ने FY22-24E में 19.1% रेवेन्यू सीएजीआर में वृद्धि की उम्मीद जताई है. इसका टारगेट प्राटस ₹4,375 रुपये रखा गया है और इसे खरीदने की सलाह दी है. वर्तमान में Coforge का शेयर 3,754.90 रुपये है.
  • Indian Hotels के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 380 रुपये का है. 13 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 313 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 67 रुपये या करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 
  • Bajaj Finance के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 8500 रुपये का है. 13 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 7152 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 1348 रुपये या करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
  • Havells India के लिए टार्गेट प्राइस 1650 रुपए का रखा गया है. खरीद का दायरा 1220-1320 रुपए के बीच है. आज यह शेयर 1253 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस साल इस शेयर में अब तक करीब 11 फीसदी की गिरावट आई है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस एक्सपर्टस द्वारा दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)