कुमार इंदर, जबलपुर। गोवर्धन पूजा पर अपने गायों की पूजा होते तो बहुत देखी होगी लेकिन आज हम एक ऐसी गाय से मिला रहे हैं जिसकी न केवल पूजा होती है बल्कि वह गोवर्धन पूजा के दिन दुल्हन की तरह सजाई जाती है। गौरी को सजाने के लिए हर साल डेढ़ किलो से ज्यादा चांदी के जेवर चढ़ाए जाते हैं। आज के दिन गौरी को दुल्हन की तरह सजाया जाता है, उसकी पूजा की जाती है और फिर उसे विशेष भोजन दिया जाता है। गौरी को सजाने के लिए उसे तोड़न, पैजना, कान की झुमकी, हार, चांदी का मुकुट और चांदी से बने सिंह के कवर पहनाए जाते हैं।
इस बार महंगाई की मार
गौरी को बहुत ही लाड़ प्यार से पालने वाले यादव परिवार का कहना है कि वह हर साल गौरी के जेवर में इजाफा करते थे लेकिन इस बार चांदी के भाव आसमान छूने और मार्केट में चांदी ना उपलब्ध होने के चलते गौरी की जेवरों में इजाफा नहीं कर पाए लिहाजा पिछले साल वाले जेवर से ही गौरी को सजाया गया।
दीपावली के दूसरे दिन से लगता है ऐतिहासिक गधों का मेला: शाहरुख-सलमान और माधुरी-कैटरीना के
10 सालों से हो रही है ऐसे ही पूजा
यादव परिवार के मुखिया अजय यादव और उनकी पत्नी स्नेह लता यादव का कहना है कि, पिछले 10 सालों से वह इसी तरह से गोवर्धन पूजा में गौरी को सजाते हुए आ रहे हैं कि उनके प्रति अजय यादव का गायों से विशेषता गांव में गौरी को इस तरह से हर साल सजाते हैं।
CM डॉ मोहन ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें