शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी दिवाली पर पूरी तरह रोशन रहेगी। दरअसल, भोपाल में 1500 बिजली कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। बिजली गुल होने पर समस्या को जल्द ठीक करेंगे। इसे लेकर प्रशासन अलर्ट है।

राजधानी भोपाल में त्योहार पर बत्ती गुल न हो सके, इसके लिए प्रशासन ने खास व्यवस्था की है। शहर में 1500 बिजली कर्मचारियों को 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात किया गया है। जैसे ही बिजली गुल होगी, ये कर्मचारी उसे ठीक करने का काम करेंगे।

ये भी पढ़ें: दीपावली पर MP के लिए बड़ी खबर: खजुराहो में बनेगा सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एयरबेस, एयरफोर्स ने रक्षा मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

बिजली कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। ये सभी कर्मचारी अपने अपने समय में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा पुलिस, अस्पताल समेत नगर निगम प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। किसी भी अप्रिय घटना को लेकर भोपाल जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H