रियलमी के टेकलाइफ इकोसिस्टम ब्रांड Dizo ने एक शानदार दमदार hand Watch लॉन्च किया है. इसके फीचर के साथ ही इसके स्लीम बॉडी की चर्चा बाजार में हो रही है. लोगो को इसके फीचर काफी पसंद आ रहे है. बता दें कि दमदार फीचर्स वाला स्मार्टवॉच मंगलवार को ही भारत मे लॉन्च हुआ है. आप भी इसके बारे में जानिए…

स्मार्ट वॉच के स्मार्ट फीचर

Dizo Watch S, 1.57 इंच बड़े डिसप्लें और 550nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसके इस फीचर से कड़ी धूप में भी आप आसानी से घड़ी की जानकारी को देख सकेंगे. इसकी शानदार डिजाइन इस प्रकार है.

  • Rectangle shape
  • Slim body
  • Curvy glass
  • Metal frame
  • 1.7 inch screen
  • 10 days long battery life

    इसके पहले ऑनर बैंड सीरीज के स्मार्टवॉच भी ऐसे आ चुके हैं. स्मार्टवॉच के किनारे UI पर नेविगेट करने और मेन्यू तक पहुंचने के लिए एक बटन दिया है. घड़ी का स्क्रीन कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है और यह कांच और मेटल के सुंदर फ्रेम से बना है. साथ ही इसमें SpO2 सेंसर भी लगा हुआ हैं.
    Step tracking
  • Dizo Watch S इस तरह की जानकारियां बताएगा
  • number of calories burned
  • total distance traveled
  • track a real-time heart rate sensor
  • track blood-oxygen level
  • Overall workout report
  • Daily or Monthly workout details
  • More than 110 sports modes

भारत में इसकी कीमत जानिए

Dizo Watch S की कीमत मात्र 1,999 रुपये है. कस्टमर्स के लिए वॉच क्लासिक ब्लू, सिल्वर ब्लू और गोल्डन पिंक तीन रंगो में उपलब्ध है. 26 अप्रैल से इसे आप Flipkart में भी खरीद सकते है. ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद इसकी कीमत बढ़ सकती है.

Dizo Watch S With a Rectangular Curved Display, 10-Day Battery Life Launched in India

Also Read – Intraday Trading वाले ध्यान दें! आज इन शेयरों में आएगी जोरदार तेजी, मिलेगा दमदार रिटर्न….