कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डीजे साउंड बजाने वालों ने ऊर्जा मंत्री का बंगला घेर दिया और हंगामा कर दिया। इसकी खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डीजे वालों की मांग थी कि आचार संहिता में डीजे बजाने को लेकर जो पाबंदी लगाई गई है वह हटाई जाए। डीजे संचालकों का कहना था कि उन्होंने कई शादियों का ऑर्डर बुक किया हुआ है। अगर वह बुकिंग कैंसिल कर देंगे तो इससे उन्हें काफी नुकसान होगा। बंगले पर ऊर्जा मंत्री तो नहीं मिले लेकिन मंत्री के पीए ने बात कर उन्हें छोटे डीजे वालों को कम आवाज में डीजे बजाने की सलाह दी और साथ ही बड़े साउंड बजाने के लिए कलेक्टर से परमिशन लेने के लिए कहा।
दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता में डीजे साउंड तेज बजाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। जिसे लेकर आज शहर के सभी डीजे साउंड संचालक एकजुट होकर रेसकोस रोड स्थित ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के 38 नंबर बंगले पर जा पहुंचे और बंगले को घेरकर हंगामा करने लगे। हंगामे की खबर लगते ही पड़ाव थाना पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंची। जहां हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।
Rewa Borewell Rescue Update: कभी भी बोरवेल से बाहर आ सकता है मयंक, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
डीजे बजाने वाले लोगों की मांग थी कि पहले डीजे बजाने को लेकर 10 बजे का समय था लेकिन आचार संहिता में इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हम चाहते हैं की डीजे बजाने की परमिशन दी जाए क्योंकि उन्होंने कई शादियों में डीजे बजाने का आर्डर लिया हुआ है अगर डीजे नहीं बजेगा तो शादी करने वाली पार्टी उनसे विवाद करेगी और उनका नुकसान होगा। लेकिन मंत्री के बंगले पर ऊर्जा मंत्री नहीं थे। बाहर मौजूद उनके पीए ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से बातचीत कर लोगों को बताया कि वहां धीमी आवाज में छोटे-मोटे साउंड सिस्टम बजा सकते हैं जिस पर कोई भी आपत्ति नहीं है। लेकिन डीजे साउंड तेज आवाज में चलाने के लिए उसकी परमिशन कलेक्टर से ली जाए। इसके बाद सभी लोग बात मान कर वापस लौट गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H