सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में सबसे सस्ते दर में इलाज अब डीकेएस अस्पताल में मिलेगा. छत्तीसगढ़ का पहला सुपर स्पीड आधुनिक एमआरआई मशीन स्थापित किया गया है. जिसका गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शुभारंभ करेंगे. डीकेएस अस्पताल में एमआईआर जांच मात्र 1800 रुपए, एक्सरे 55 रुपए, सोनोग्राफी 235 रुपए और अन्य जाँच काफ़ी सस्ती दरों में किए जाएंगे.

डीकेएस के उप अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि एमआईआर मशीन लगने से इलाज कहाँ से स्टार्ट करना है. इसकी जानकारी अब डॉक्टरों को हाथों हाथ पता चलेगा और सही समय में बीमारी का इलाज संभव होगा. छत्तीसगढ़ में डीकेएस अस्पताल पहला ऐसा अस्पताल है, जो इतने कम दरों में तमाम तरह की जाँच कर रही है. इस मशीन का शुभारंभ कल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव करेंगे.

एमआरआई विभाग के डायरेक्टर सुनील अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव यहाँ की जनता को कम से कम दरों में इलाज मुहैया कराने के लिए तमाम कोशिश कर रहे हैं. इसी को देखते हुए डीकेएस अस्पताल में एमआरआई की सुविधा बहुत कम दर में अब मरीज़ों को उपलब्ध होगा. ये मशीन आधुनिक है और बहुत तेज़ जाँच प्रक्रिया पूरी होती है.

उन्होंने बताया कि सुपेबेड़ा किडनी पीड़ितों के लिए इस अस्पताल में स्पेशल ट्रीटमेंट की व्यवस्था और पहले निशुल्क है. अब इस इलाज के जरिए फ़ायदा मिलेगा कि मरीज़ की बीमारी कौन से स्टेज में है. इस मशीन की जाँच से पता चलेगा किस आधार पर जाँच कर मरीज़ों को ठीक किया जा सकता है.

बता दें कि सुपेबेड़ा के किडनी पीड़ित मरीजों का हाल जानने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सुपेबेड़ा पहुंचे हुए हैं. पीड़ितों से स्वास्थ्य मंत्री ने सीधा सवांद किया. ग्रामीणों से स्वास्थ्य मंत्री ने खुलकर बात की है. मंत्री टीएस सिंहदेव ने पीड़ित ग्राम सुपेबेड़ा में एक नियमित चिकित्सक की तैनाती, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं डायलिसीस मशीन के लिए एक विशेषज्ञ नियुक्त करने का एलान किया. इसके साथ ही मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मानता हूं हमारी व्यवस्था में कमी हुई पर पहले से बेहतर है.