हेमंत शर्मा, रायपुर. डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के 50 करोड़ अधिक के घोटाला मामले की सुनवाई बुधवार को एसीजेएम पंकज आलोक तिर्की की कोर्ट में हुई. कोर्ट ने सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 दिसंबर को होगी.
कोर्ट में पीएनबी के जीएम राजीव खेड़ा और डीजीएम सुनील अग्रवाल पहुंचे थे. तीनों की ओर से वकील एसके फरहान मौजूद रहे. कोर्ट ने मामले की सुनवाई 24 दिसंबर तक बढ़ा दिया है.
गौरतलब है कि पीएनबी के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल पर फर्जी तरीके से बैंकिंग प्रकिया पूरी कर डॉ. गुप्ता को करोड़ों रुपये उपलब्ध कराने का आरोप है. फर्जी दस्तावेजों के जरिए डॉ. गुप्ता को पीएनबी से लोन स्वीकृत हुआ था, जिसमें सुनील अग्रवाल ने मदद की थी. बता दें कि 50 करोड़ से अधिक के लोन की इस रकम के एवज में डीकेएस सरकारी अस्पताल पीएनबी की बंधक प्रॉपर्टी है.