सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीट हासिल करने के लिए दूसरे प्रदेश के छात्रों के दोहरे डोमिसाइल का इस्तेमाल करने पर अब डीएमई सख्त हो गया है. इस संबंध में शपथ पत्र दिए जाने के लिए मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिए जाने के एक छात्र ने अपना जमा दस्तावेज वापस ले लिया है. वहीं दोहरे डोमिसाइल वाले 72 छात्रों की पहचान हो चुकी है.

आईएमए पदाधिकारियों के सहयोग से नीट पास छात्रों के पालकों के दोहरे डोमिसाइल का मामला उजागर किए किए जाने के बाद जो काम काउंसलिंग के दौरान डीएमई को करना था, वह अब करने में जुटा है. नीट की परीक्षा में जारी रोल नंबर, स्टेट कोर्ड, चयन सूची खंगालने में ऐसे 72 छात्रों की पहचान हुई है. अब तक आठ लोगों के खिलाफ हुई शिकायत के बाद बाकी लोगों की शिकायत करने की तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़े ः Lalluram Impact : दोहरे डोमिसाइल से MBBS कोर्स में प्रवेश लेने का मामला, अब छात्रों को दस्तावेजों की सत्यता को लेकर देने होगा शपथ पत्र, जानिए काउंसलिंग कमेटी ने लिया और क्या निर्णय…

डीएमई आरके सिंह ने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी और जितने लोगों की शिकायत आ रही है. उन सब को जाँच में लेकर उनके जिले के कलेक्टर को दस्तावेज की जाँच के लिए भेजा जाएगा. जाँच रिपोर्ट के मुताबिक़ आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया की सरकार साफ़ कर दिया है कि अब प्रदेश के विद्यार्थियों के हक़ छीनने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा और उन लोग भी रडार में आएंगे जो लगातार ऐसे काम में संलिप्त हैं.

इसे भी पढ़े ः Special Report : एमबीबीएस के स्टेट कोटे में दूसरे प्रदेश के लोग मार रहे डाका, दोहरे डोमिसाइल का ले रहे सहारा…