शाम का वक्त वैसे तो पूजा-पाठ और आराम का समय होता है, लेकिन कुछ बातें इस समय के लिए खास मानी जाती हैं. हमारे घरों में कई चीजें होती हैं, जो हम अक्सर किसी को मांगने पर दे देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें शाम के समय देना मां लक्ष्मी को नाराज कर सकता है?

  • जैसे कि दूध – अगर किसी ने शाम को दूध मांगा तो तुरंत देने से बचें. माना जाता है कि इससे घर की समृद्धि में कमी आती है.
  • दही भी ऐसी ही एक चीज है, जिसे शाम के समय देना अपशकुन माना गया है.
  • झाड़ू तो बिल्कुल भी न दें, ये लक्ष्मी का प्रतीक होती है और इसे देना बरकत को बाहर करने जैसा होता है.
  • नमक और आग (अर्थात् जलता दीपक या माचिस) देना भी मना किया गया है, इससे रिश्तों में खटास और आर्थिक तंगी आ सकती है.

शास्त्रों में इन बातों का विशेष उल्लेख है, क्योंकि इनका सीधा संबंध घर की ऊर्जा और आर्थिक स्थिति से होता है. अगर किसी को कुछ देना ही हो तो सुबह या दोपहर के समय दें. इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. आखिर लक्ष्मीजी का आशीर्वाद किसे नहीं चाहिए?