दुलदुला, जशपुर. मुख्यमंत्री रमन सिंह विकास यात्रा के इस पड़ाव में जशपुर जिले के दुलदुला में सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री रमन सिंह जिले के उन छात्रों को बधाई दी जिन्होंने जेईई की परीक्षा में सफलता हासिल की है. मुख्यमंत्री ने उन विकास कार्यों का जिक्र किया जिसका आज भूमिपूजन और लोकार्पण हुआ है . जशपुर को मैं विकासगढ़ी कहता हूं, क्यों विकासगढ़ी है जशपुर 60 सालों में कांग्रेस ने दिया , भाजपा के शासन काल में क्या दिया. 2003 तक 100 में 7 महिला का अस्पताल में प्रसव होता था. आज 97 फीसदी अस्पताल में हो रहा है ये अद्भुत है. सोलर ऊर्जा वाला पंप दिया गया. विकास को गिनने की जरूरत नहीं, विकास दिखता है. आज कोई जशपुर आता है यहां की सड़कों में घूमते हैं तो कहते हैं जशपुर बदल रहा है, जब देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में जशपुर पास होता है, तो लगता है बदलाव आया है. कांग्रेस को विकास दिखता नहीं है.
कांग्रेस ने बस विरोध किया
मैं 1700 करोड़ का बोनस 700 करोड़ तेंदूपत्ता का बोनस बांटने निकला हूं कांग्रेस के लोग विरोध करते हैं. जशपुर में जब कनकी, कुटकी खाते थे, लोग पलायन कर जाते थे अकाल से बाहल था जशपुर , लेकिन कभी कांग्रेस ने 1 रुपए किलो चावल दिया. क्या किसी के इलाज के लिए आर्थिक मदद दी. हमारी सरकार ने ये सुविधा जनता को दी है. यहीं विकास है, यही डेवलपमेंट है कांग्रेस के मित्रों देख लें. ये विकास का क्रम चलता रहेगा.
बिजली हर घर तक पहुंचाएंगे
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा आने वाले 4 महीने में हर घर तक बिजली पहुंचाएंगे आपने जो विश्वास किया उसे खंडित होने नहीं दूंगा ये मेरा वादा है. अंधियारा दूर होगा, हम पूरी ताकत से जुट जाएंगे , मोबाइल टॉवर और इंटरनेट सेवा से हर पंचायत को जोड़ा जा रहा है. 50 लाख स्मार्ट फोन बांटने की योजना है. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तमाम योजनाओं के बारे में बताते हुए केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के बारे में बताई. मुख्यमंत्री ने कहा मैं 12 मई को मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर इस यात्रा में निकला हूं. आम जनता का आशीर्वाद लेने निकला हूं इसलिए इसे विश्वास यात्रा भी कहता हूं. 100 सीटर स्किल डेवलपमेंट सेंटर की मांग तत्काल पूरा करता हूं
दिलीप सिंह जूदेव की याद
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि जब वे जशपुर आते हैं दिलीप सिंह जूदेव से जुड़ा हुआ महसूस करता हूं , ये इलाका आज भी उनके आन बान शान के लिए जाना जाता है. उन्होंने इस क्षेत्र के लिए जो संघर्ष किया वो कोई और नहीं कर सकता.