शशि देवांगन,राजनांदगांव. राजनांदगांव शहर और ग्रामीण महिला कांग्रेस ने आज प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ महिला अधिकार यात्रा निकाली. इस दौरान महिलाओं ने शहर के लोगों को सरकारी मोबाइल योजना को रमन बम बताया. प्रदेश में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के बारे में भी जानकारी दी गई. महिला कांग्रेस के नेत्रियों ने नारा लगाया-रुके न जो, झुके न जो, हम वो इंकलाब है, आंचल को परचम बना, निकल पड़े हम शान से, अब अंधेरा जीत लेंगे, यहीं दिल में ठान के.

अधिकार यात्रा के पहले ईमाम चौक में सभा आयोजित की गई. इस मौके पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुस्मिता देव, राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी शारदा राठौर, महिला प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेता मौजूद थी. इसके बाद  महिला अधिकार यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से निकालकर कांग्रेस भवन में समापन किया.

प्रदेश की महिलाओं के साथ अत्याचार

यात्रा के समापन के बाद राजनांदगांव के रेस्टहाउस में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने प्रेस कॉन्फेंस की. इसमें उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री और रमन सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री रमन सिंह के स्काई मोबाइल योजना को रमन बम का नाम दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदिवासी महिला बलात्कार की शिकार हो रही है. झलियामारी कांड हुई. मड़कम हिड़मे को नक्सली बताकर मौत के घाट उतार दिया गया. इससे पहले उनके के साथ बलात्कार किया गया था. इन सब मुद्दे को महिला अधिकार यात्रा के दौरान उठाया गया. सुष्मिता देव ने आगे कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ की महिलाएं भाजपा के पक्ष में नहीं रहेंगी.