बेल्लारी, कर्नाटक। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. कर्नाटक में इसी साल चुनाव होना है और ये किला फतह करने में कांग्रेस कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. यही वजह है कि राहुल गांधी पूरी तरह से ऐक्टिव नज़र आ रहे हैं. वहीं जिस तरह से गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी, हालांकि वहां सरकार भाजपा की बनी, इससे ये साफ है कि कर्नाटक को कांग्रेस अपने हाथ से बिल्कुल नहीं निकलने देना चाहेगी.
आज अपने चार दिवसीय कर्नाटक दौरे की शुरुआत राहुल गांधी ने बेल्लारी से की, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने मोदी सरकार पर जमकर तीर चलाए. उन्होंने कहा कि ‘जो आपको झूठे वादे करते हैं, झूठे सपने दिखाते हैं, उन पर भरोसा करके आपको कोई फायदा नहीं मिलने वाला, कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वह करके दिखाती है, जबकि नरेंद्र मोदी जी के शब्द खोखले हैं. वह जो कहते हैं, करते नहीं’.
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने संसद में लंबा भाषण दिया, लेकिन उसमें न तो उन्होंने युवाओं को रोजगार देने की बात कही और न किसानों को मदद देने की बात की. उन्होंने मोदी सरकार पर राफेल डील को लेकर भी निशाना साधा. राहुल ने कहा कि पहले राफेल का कन्ट्रैक्ट हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को दिया गया था, लेकिन मोदी जी ने ये कॉन्ट्रैक्ट इससे लेकर फ्रांस की कंपनी को दे दिया.
गौरतलब है कि राहुल गांधी चार दिन के अपने कर्नाटक दौरे में बेल्लारी, कोप्पल, रायचूर, गुलबर्गा जैसी कई जगहों पर जाएंगे. राहुल प्रदेश के प्रभावशाली लिंगायत समुदाय से जुड़े धार्मिक मठों में भी जाएंगे.