चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चेन्नई दौरे पर हैं. उन्होंने यहां तमिल अखबार थांती की 75वीं वर्षगांठ के समारोह में हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मीडिया के पास बेशुमार ताकत है, लेकिन उसे इसका गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मीडिया का गलत इस्तेमाल अपराध है.
उपोक्षित मुद्दों पर फोकस करने की जरूरत
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा था. इसलिए उसे पॉलिटिक्स के अलावा सभी क्षेत्रों के लोगों की आवाज उठानी चाहिए और उपेक्षित मुद्दों पर फोकस करना चाहिए.
मोदी ने कहा कि स्वस्थ पत्रकारिता आज के वक्त की जरूरत है. साथ ही मीडिया को अपना दायरा भी बढ़ाना चाहिए.
एक वक्त अखबारों की ताकत से ब्रिटिश सरकार भी डर गई थीः मोदी
उन्होंने कहा कि भारत के अखबारों की ताकत देखकर तो एक वक्त ब्रिटिश सरकार के भी पसीने छूट गए थे और वो डर गई थी. उन्होंने कहा कि संपादकीय का इस्तेमाल जनहित के मुद्दों के लिए किया जाना चाहिए.
सकारात्मक खबरों पर जोर
मोदी ने सकारात्मक खबरों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि देशवासी अपनी उपलब्धियों से जुड़ी खबरें देखना चाहती है और ऐसी खबरों को पढ़कर-देखकर खुश होती है.
मीडिया का धन्यवाद
प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को स्वच्छ भारत अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए धन्यवाद भी दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन में बदलाव के लिए मीडिया काम करे, तो लोग जागरुक होंगे.
पीएम मोदी और एम करुणानिधि की मुलाकात
आज प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी से भी मुलाकात की. दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. खासतौर पर पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश को लेकर भी दोनों के बीच बातचीत हुई.
गौरतलब है कि चेन्नई और प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात हैं. यहां रेल और सड़क यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. वहीं जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त है. वहीं कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. पीएम मोदी ने राज्य को हरसंभव मदद देने का भरोसा जताया है. पीएम ने भारी बारिश और बाढ़ के कारण मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री और DMK के मुखिया एम करुणानिधि से भी मुलाकात की. करुणानिधि लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. मोदी ने करुणानिधि के गोपालापुरम आवास पर उनसे मुलाकात की.