Do Patti: फिल्म दो पत्ती जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने जा रही है। फिल्म में मशहूर अभिनेत्रियां काजोल और कृति सेनन 9 साल बाद एक बार फिर एक साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। दिलवाले के बाद यह दोनों अभिनेत्रियां मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म दो पत्ती में साथ दिखेंगी। खास बात यह है कि यह फिल्म कृति सेनन की पहली प्रोडक्शन वेंचर है, और यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज होने वाली है।
कृति सेनन के लिए यह साल शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने क्रू और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया। अब वह शशांक चतुर्वेदी निर्देशित दो पत्ती में नजर आएंगी। सूत्रों के मुताबिक, फैंस का इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि फिल्म अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
दो पत्ती की अनाउंसमेंट पिछले साल जुलाई में एक शानदार फोटो के साथ की गई थी, जिसमें कृति सेनन, काजोल, कनिका ढिल्लन और मोनिका शेरगिल शामिल थे। कृति ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, दो पत्ती की अनाउंसमेंट करते हुए बहुत एक्साइटेड हू. तीन बहुत ही स्ट्रांग, इंस्पिरेशनल और बेहद प्रतिभाशाली महिलाओं के साथ काम करने के लिए तैयार हू।
सूत्रों की माने तो फिल्म दो पत्ती में काजोल पहली बार एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं। वहीं, कृति सेनन एक ‘फेम फेटेल’ यानी रहस्यमयी महिला के रूप में नजर आएंगी। इसके अलावा, इस फिल्म में शाहीर शेख भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
कृति ने बताया कि दो पत्ती में उनका किरदार काफी चैलेंजिंग रहा। उन्होंने कहा, इस किरदार में बहुत ग्राफ है, इमोशंस हैं, ड्रामा है और बहुत सारी लेयर्स हैं। यह मेरे अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक है।