होली का त्योहार मुख्य रूप से रंगों का त्योहार होता है और इस दिन का हिंदू धर्म में विशेष महत्त्व है. होली वह दिन होता है जब होलिका, जिसे अग्नि में अखंड रहने का वरदान प्राप्त था उन्होंने प्रह्लाद को अपनी गोद में बैठाकर अग्नि में प्रवेश किया था. उस समय भगवान विष्णु प्रह्लाद की सहायता के लिए आए और परिणामस्वरूप, होलिका अग्नि में जल गई, जबकि प्रह्लाद को कोई नुकसान नहीं हुआ. होलिका दहन के दिन किए गए उपाय शीघ्र ही शुभ फल प्रदान करते हैं. Read More – Avneet Kaur ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया अपना Tattoo, फैंस हुए लट्टू …

होलिका दहन पर करें उपाय

  • 5 लौंग और कपूर को जलाएं और अपने माथे में लगाएं यह उपाय आप हर रोज भी कर सकते हैं.
  • एक सूखे नारियल को अपने ऊपर से वारकर होलिका दहन की अग्नि में डाल दें. बुरे प्रभाव एवं बीमारी से मुक्ति मिलेगी. साथ ही होलिका दहन के दिन 2 साबुत लौंग लें और उसे घी में डुबोकर रख दें. इसके बाद शाम को घी में भीगे लौंग को होलिका दहन में पान के पत्ते एवं बताशे के साथ अग्नि में डाल दें.
  • होली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है. मन में सकारात्मक विचार आते हैं. इस दिन सुबह उठकर शाही स्नान करने और दान पुण्य से परेशानियों से छुटकारा मिलता है. इस दिन भूखों को खाना खिलाने और वस्त्र दान से सुख-समृद्धि मिलती है. इस दिन ब्राह्मण को भोजन कराकर दान दक्षिणा देना भी शुभ माना जाता है.
  • होली की अग्नि की 3, 5, या 7 बार परिक्रमा जरूर करें. होलिका दहन की अग्नि के धुएं को पूरे घर में घुमाएं. यह बहुत ही शुभ माना जाता है. Read More – 110 बार फेल होने के बाद बना दुनिया का सबसे बड़ा डोसा, लंबाई देख गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज …
  •  एक पान का पत्ता, एक सुपारी, एक हल्दी को ले और भगवान शिवजी के मंदिर जाए होलिका दहन की सुबह और शिव लिंगम पर यह अर्पित करें. यह उपाय लगातार7 दिन तक करना है. इस उपाय से विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती है.
  • समृद्धि के लिए एक आंख वाला नारियल लें और उसे लाल वस्त्र में रखे. होलिका दहन वाले दिन उसे अपनी तिजोरी या अपनी दुकान पर लटकाएं.
  • यदि आपके घर के सदस्य के किसी व्यक्ति को अक्सर नजर लगती है, तो आप होलिका दहन वाले दिन उसके शरीर में उबटन मलकर उसे जलती हुई होलिका में डाल दें. मान्यता है कि होली के इस उपाय को करने से सभी नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और भविष्य में बुरी नजर लगने का खतरा नहीं रहता है.
  • अगर कोई आपके मेहनत की कमाई लौटाए नहीं करें तो संतरे के पेड़ की एक डंडी लें और होलिका दहन के पास जाएं. पृथ्वी पर उस व्यक्ति का नाम लिखें जिससे आप अपनी गाढ़ी कमाई लेना चाहते हैं. फिर हरा गुलाल लें और इसे अपने लिखे हुए नाम पर चारों ओर फैला दें. होलिका माता से प्रार्थना करें कि वह व्यक्ति आपका पैसा शीघ्र वापस करें.
  • होली के दिन किसी कामगार को खाली हाथ न जानें और यदि कोई जरूरत मंद मिले तो उसे अन्न और धन का विशेष रूप से दान करें. ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होगी.