रायपुर. धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करने वाले इंसान को अपने मन के भीतर और अपने आसपास से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना बहुत जरूरी है. इसलिए घर के भीतर और आसपास की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए. भारतीय परंपरा के अनुसार, यह भी माना जाता है कि देवी लक्ष्मी ऐसे घर में रहना पसंद करती हैं, जो साफ-सुथरा हो.

कैसे पहचाने घर की नेगेटिविटी?

अपने घर से नेगेटिविटी यानी नकारात्मकता को दूर करने व सकारात्मक माहौल बनाये रखने का हर व्यक्ति सोचता है. कुछ बेहद सरल तरीकों से ऐसा किया जा सकता है. नकारात्मक ऊर्जा का भी अपना वजूद होता है, जो हमारे आस-पास मौजूद होती है. नेगेटिव एनर्जी की वजह से परिवार के सदस्यों की सेहत खराब रहती है, बार-बार काम बनते-बनते अटक जाते हैं. परिवार में वाद-विवाद और झगड़े होते हैं. घर के लोगों में आलसी और उदास छायी रहती है. घर के लोग हमेशा निराश और थका हुआ महसूस करते हैं. Read More – नन्हें फैन ने तोड़ा Big B का सुरक्षा घेरा, जाकर छू लिए Amitabh Bachchan के पैर, भावुक हो गए महानायक …

धूप और ताजी हवा के लिए खिड़कियां खुली रखें

सूरज की रौशनी की सकारात्मक ऊर्जा का लाभ लें. सर्दियों में दिन चढऩे के बाद कमरे में प्राकृतिक रौशनी आने के लिए पर्दे खोल दें. अपने घर से विषाक्त पदार्थों और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है, बस खिड़कियां खोलकर रखना. सूरज की भरपूर प्राकृतिक रौशनी अवसाद के लक्षणों में सुधार कर सकती है, कमरे में तकिए, कंबल और कालीन को भी झाड़ें.

घर से टूटा हुआ सामान हटा दें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में टूटे सामान जैसे फर्नीचर, घड़ी आदि नहीं रखनी चाहिए. ऐसी चीजें घर की सजावट तो खराब करती ही हैं, साथ ही वे नकारात्मक ऊर्जाओं को आकर्षित करती हैं. Read More – Constipation : अगर आपको भी है कब्ज की परेशानी, तो रोज करें उत्कटासन …

नमक का प्रयोग करें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नमक में घर की नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर खींच लेने का गुण होता है. फर्श पर पोंछा लगाते समय पानी में सी-सॉल्ट (समुद्री नमक) मिलाएँ. ध्यान रखें कि आपको गुरुवार के दिन यह उपाय नहीं करना चाहिए. काँच के बर्तन में समुद्री नमक रखने से नकारात्मकता आपके घर से दूर रहेगी.

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने तेजपत्ता या कपूर जलाएँ

तेजपत्ता एक खुशबूदार पौधा है, जिसका उपयोग खाना बनाने के साथ-साथ जड़ी-बूटी के रूप में भी किया जाता है. उसके धुएँ हवा को शुद्ध करेगा. सुगंधित मोमबत्तियाँ और अरोमा ऑयल (खुशबूदार तेल) जलाना भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में बेहद कारगर है. घर पर कपूर जलाना सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का सबसे बेहतर तरीका है.