हिंदू धर्म में पक्षियों को दाना डालना सिर्फ करुणा का प्रतीक नहीं, बल्कि शुभ कर्मों का संचार भी माना गया है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस साधारण-से दिखने वाले कार्य में एक विशेष नियम छिपा है, जो आपके बुरे कर्मों के प्रभाव को कम कर सकता है और जीवन में सुख-समृद्धि के द्वार खोल देता है.

पौराणिक मान्यता
हर सुबह घर के उत्तर-पूर्व दिशा में खड़े होकर पक्षियों को दाना डालना सबसे शुभ माना गया है. ऐसा करने से सूर्यदेव और भगवान विष्णु दोनों की कृपा प्राप्त होती है. कहा जाता है कि जब भूखे पक्षी आपके हाथ से खाकर आकाश में उड़ान भरते हैं, तो वे आपके पापों का एक अंश साथ ले जाते हैं. यह प्रक्रिया मन और घर दोनों को सकारात्मक ऊर्जा से भर देती है.
दाना डालते समय एक और बात जरूर करें
मन ही मन ॐ नमो भगवते वासुदेवाय या ॐ सूर्याय नमः का जाप करें. इससे कर्मों की शुद्धि होती है और मन में दया, संतोष तथा स्थिरता आती है. यदि संभव हो तो शनिवार या अमावस्या के दिन काले तिल, जौ और बाजरा मिलाकर दाना डालें. यह राहु-शनि दोष के प्रभाव को कम करता है और जीवन में रुके हुए कार्यों को गति देता है. यह छोटा-सा कार्य न केवल पक्षियों के लिए जीवनदान है, बल्कि आपके लिए भी आत्मिक शुद्धि और सौभाग्य की चाबी है. याद रखें. जब आप किसी भूखे जीव को भोजन देते हैं, तो ईश्वर स्वयं आपके घर के आंगन में सुख का दाना बिखेर देते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

