आजकल स्मार्टफोन दो मिनट के लिए खो जाए तो दुनिया अंधकार लगता है. हर व्यक्ति अपने मोबाइल की मदद से घर बैठे-बैठे ही ज्यादातर काम कर लेते हैं. फिर चाहे बिजली का बिल भरना हो या किसी को पेमेंट करनी हो, बैंक खाता खुलवाना हो, गेम खेलना हो, ऑनलाइन क्लास लेनी हो आदि. इसके अलावा थोड़ा खाली समय मिले तो हम मीडिया सोशल जरुर चेक कर लेते हैं. अगर एसे में फोन पानी में गीर जाए तो हमारी जान हलक में आ जाती है. फोन भीगने के बाद कुछ समझ नहीं आता है.

वहीं, मार्केट में नई-नई तकनीक के मोबाइल फोन आते रहते हैं, जिनमें कई फीचर्स के साथ वॉटरप्रूफ और वॉटर रेसिस्टेंट जैसी चीजें होती हैं. लेकिन ऐसा सभी मोबाइल में नहीं होता है. इसलिए अगर कभी किसी का मोबाइल गलती से पानी में गिर जाए या बारिश में भीग जाए, तो लोगों का परेशान होना लाजमी है. इसलिए आज जानेंगे कि जब मोबाइल फोन पानी में गिर जाए, तो ऐसा क्या करना चाहिए जिससे वो खराब होने से बच सके. Read More – Priyanka Chopra ने बेटी Malti के साथ भरी उड़ान, शेयर की क्लास फोटो…

फोन के पानी में भीगने पर सबसे पहले स्मार्टफोन को ऑफ कर दें. इसके बाद फोन के बैक कवर और स्क्रीन प्रोटेक्टर को भी हटा दें ताकि एक्सेस पानी हट जाए. इसके बाद फोन को एक साफ और सूखे कपड़े से साफ करके सुखाने की कोशिश करें. फोन को बाहर से सुखाने के बाद SIM कार्ड स्लॉट को हटा दें. इससे सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को नुकसान नहीं पहुंचेगा. इसके बाद फोन को वैक्यूम बैग में रख दें. इसके लिए आप एक प्लास्टिक जिपलॉक बैग को लें. इसमें एक स्ट्रॉ और फोन डाल दें. इसके बाद इसे सील कर दें. इसके बाद स्ट्रॉ की मदद से सभी हवा बैग से निकाल लें और बैग को सील कर दें. इसके अलावा आप चावल की बोरी में भी फोन को कुछ घंटों के लिए रखकर इससे पानी को हटा सकते हैं. इसके लिए आपको 48 से उससे ज्यादा समय तक आपको फोन बोरी में रखना होगा.

अगर आपके मोबाइल की बैटरी निकल सकती है, तो इसे निकाल लें. लेकिन अगर आपके पास ऐसे मोबाइल है जिसमें बैटरी नहीं निकलती, तो धूप में रखें और कपड़े व नैप्किन की मदद से साफ करें. ध्यान रहे कि मोबाइल को अच्छे से साफ कर लें जिससे इसमें पानी न रहे. जैक, माइक के पास समेत बाकी जगह पर अच्छे से सूखा लें. Read More – ट्विटर पर छाए शाहरुख खान, 15 मिनट के लिए फैंस से की लाइव चैट…

फोन भीगने पर गलती से भी ना करें ये काम

स्मार्टफोन के पानी में गिरने पर झूठ न बोलें- स्मार्टफोन अगर पानी में पूरी तरह डूब जाता है तो वो वारंटी से बाहर हो जाता है. इस कारण लोग अक्सर सर्विस सेंटर में फोन के गिरने की बात छुपाते हैं और झूठ बोल देते हैं कि उनका फोन पानी में गिरा ही नहीं है. हालांकि इसका कोई फायदा नहीं होता है क्योंकि सर्विस सेंटर वालों को सब पता चल जाता है. लेकिन अगर आपका फोन पूरी तरह नहीं डूबा है तो कंपनी आपको इसकी वारंटी भी दे देती है.

जब फोन भीगा हो तो कभी भी इसे चार्ज में ना लगाएं. इसके चार्जिंग को टेस्ट करने के लिए भी ये भूल कर ना करें. इससे इलेक्ट्रिक शॉक लगने के अलावा शॉर्ट सर्किट का भी खतरा रहता है. कई लोग फोन को हेयर ड्रायर से भी सुखाने की कोशिश करते हैं. इतना ज्यादा हॉट एयर फोन के लिए सही नहीं है इससे इंटरनल वायरिंग डैमेज हो सकती है और फोन डैमेज हो सकता है. पानी में फोन भीगने के बाद कई लोग इस शेक करते हैं. ये गलत तरीका है. इससे पानी दूसरे पार्ट्स में भी जा सकता है. इससे फोन ज्यादा डैमेज हो सकता है.