चावल, एक ऐसा अनाज है जिसकी पूरी दुनिया दीवानी है. चावल की जितनी किस्में हैं, उतने ही प्रकार से उसे पकाया जाता है. प्लेन राइज, जीरा राइज, स्टीम राइज, पुलाव, बिरयानी, हांडी बिरयानी और न जाने क्या-क्या? आम हों या खास हर किसी के घर में चावल पकता है, चाव से खाया जाता है. छत्तीसगढ़ को तो धान का कटौरा कहा जाता है, यहां हर घर में चावल खाया जाता है. मगर, आप सुबह चावल बना कर, उसे रात तक गर्म करके खाते हैं तो जानिए यह आपकी सेहत बिगाड़ देगा. कैसे, जानिए इस आर्टिकल के जरिए.
बार-बार खाने से होती ये दिक्कत
बार-बार खाना गर्म करके खाने से खाने के न्यूट्रिशन कम हो जाते हैं. कुछ टॉक्सिक हो जाते हैं. कच्चे चावल में बैक्टीरिया के सेल्स होते हैं, लेकिन जब आप इसे पका देते हैं, तो इसमें 24 घंटे बाद बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं. जिससे कि वो जहरीला बन जाता है. इसे गर्म करने से बैक्टीरिया तो खत्म हो जाते हैं, लेकिन उसकी टॉक्सिसिटी खत्म नहीं होती.
कब्ज और पाचन की दिक्कत
बार-बार चावल गर्म करने से इसमें मौजूद पोषक तत्व होते जाते हैं. जिसके चलते आपको खाना पचाने में दिक्कत आती है. पेट दर्द की शिकायत होती है. कब्ज की समस्या पैदा हो जाती है.
बैक्टीरिया बढ़ना
कभी भी पका हुआ चावल फ्री में न रखें. ऐसा करने से बैक्टीरिया पैदा होने लगते हैं. वहीं जब बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं तो इनमें टॉक्सिन्स पैदा होते है. इससे पेट से जुड़ी दिक्कत को बढ़ा जाती है. चावल को दोबारा गर्म करके खाने से फूड पॉयजनिंग भी हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक